logo

विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आशा शर्मा का गोरखपुर प्रथम आगमन, हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर, 21 जुलाई।
विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आशा शर्मा के प्रथम गोरखपुर आगमन पर एक गरिमामयी स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह स्वागत समारोह उनके आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें मातृशक्ति प्रकोष्ठ एवं महासंघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और सम्मानित किया। इस अवसर पर मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष लीला श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री सपना श्रीवास्तव, गोरखपुर जिला अध्यक्ष दीपमाला शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री श्याम बाबू शर्मा तथा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष इं. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने आशा शर्मा को पुष्पमालाएं पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान सभी पदाधिकारियों ने आशा शर्मा के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई। वक्ताओं ने कहा कि मातृशक्ति प्रकोष्ठ की भूमिका समाज में नारी सशक्तिकरण, सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है, और आशा शर्मा के अनुभव एवं समर्पण से संगठन को और गति मिलेगी। आशा शर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करने के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भिखारी प्रजापति जी एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संतोष मिश्रा जी तथा इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए मातृशक्ति को संगठित करने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

25
463 views