logo

पंचमन्दिर के रंग-रोगन का मार्ग हुआ प्रशस्त, 400 विशाल हरा बांस की हुई खरीदगी

पंचमन्दिर के रंग-रोगन का मार्ग हुआ प्रशस्त, 400 विशाल हरा बांस की हुई खरीदगी

- श्री राधा कृष्ण पंच मंदिर न्यास ट्रस्ट की बैठक में फैसला लेते हुए तुरंत हुआ अनुपालन

- मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लिए समाजसेवी सुधीर अग्रवाल को बनाया गया प्रभारी

- पांचों शिखरों की शोभा बढ़ाने हेतु लेजर लाइट लगाने का भी लिया प्रस्ताव

हजारीबाग: श्री राधा कृष्ण पंच मंदिर न्यास ट्रस्ट की सोमवार की बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 400 विशाल हरे बांस की जरूरत को देखते हुए इसकी खरीदगी का फैसला लेते हुए तत्काल उसपर अमल किया गया। देर शाम इसकी आपूर्ति के साथ रंग- रोगन का मार्ग प्रशस्त हो गया। यह काम सुचारू रूप से चल सके इसके लिए समाजसेवी सुधीर अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया। इस रंगाई और मरम्मती के कार्य में सहयोग देने के लिए जय प्रकाश, संजय गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, आनंद कुमार गुप्ता एवं कुमार यादव को सहयोगी बनाया गया है। मंदिर जीर्णोद्धार में हर किसी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचमन्दिर न्यास के खोले गए खाते का क्यूआर कोड जारी करने का निर्णय लिया गया। आज की बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने की।

बैठक में उपाध्यक्ष नीलेन्दु जयपुरियार, सचिव विजय केशरी, जय प्रकाश, संजय गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, आनंद कुमार गुप्ता, वहीं आमंत्रित सदस्य के रूप में संजय गुप्ता, घनश्याम मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, तारकेश्वर साव, प्रकाश कुमार केसरी, संतोष साव, सुधीर कुमार मोदी सम्मिलित हुए।

1
3213 views