अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता मे बांग्ला मुखी पीठाधीश्वर स्वामी वेद मूर्ति महाराज को महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की गई
हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता व अखाड़े के पंच परमेश्वर के सानिध्य मे पटटाभिषेक समारोह में बांग्ला मुखी पीठाधीश्वर स्वामी वेद मूर्ति महाराज को महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की गई चरण पादुका मंदिर में आयोजित पटटाभिषेक समारोह में निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी, ,महंत राजगिरी, महंत प्रकाश पुरी, महंत जगदीश आनंद सहित संत समाज ने तिलक चादर प्रदान कर स्वामी वेद मूर्ति पुरी का पटटा अभिषेककर उन्हें निरंजन अखाड़े के महामंडलेश्वर पद की उपाधि से विभूषित किया गया