
बक्सर चेयरमैन ने किया "चिड़िया मेकअप गैलरी" का उद्घाटन
चुरामनपुर (बक्सर) : आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिले के चुरामनपुर में एक भव्य ब्यूटीपार्लर ( चिड़िया मेकअप गैलरी) का उद्घाटन किया गया। बक्सर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति कमरून निशा ने फीता काट कर पार्लर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री ओम जी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नियमतुल्लाह फरीदी , गीतकार - संगीतकार गुड्डू आज़ाद, ब्यूटीशियन चारु सिन्हा, पार्लर के एम डी डा. पुनीत अखौरी , चुरामनपुर पंचायत मुखिया धनजी पांडेय, सरपंच रामानंद राय, डा. एस एन सिंह , डा. आफताब आलम इद्रीशी (प्रधानाचार्य जी एन एम कॉलेज बक्सर) एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ब्यूटीशियन चारु सिन्हा एवं एम डी डा. पुनीत अखौरी ने बताया कि इस पार्लर में ग्रामीण महिलाओं को कम खर्च में अच्छे सौंदर्य प्रसाधन की व्यवस्था होगी। जिसमें दुल्हन मेकअप से लेकर फेसियल, थ्रेडिंग , ब्लीच , हेयर कटिंग , पॉलिशिंग, मैनीक्योर, पैडिक्योर एवं मेंहदी की सेवा दी जाएगी। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बेटीयों को प्रशिक्षित कर उसे आत्मनिर्भर बनाने में यह संस्थान सहयोग करेगा। यह चिड़िया मेकअप गैलरी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है जो बेटियों को प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा। यह संस्थान गरीब बेटियों ( जो असहाय हो) को विशेष सहयोग करेगी।