logo

डीएम और एसपी ने रविवार की देर रात मेला परिसर का किया निरीक्षण।


*लाखों श्रद्धालुओं ने सावन के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा मंदिर में किया जलाभिषेक*

*पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए व्यापक प्रबंध*



बाराबंकी, 21 जुलाई। बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित पांडव कालीन लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उंमडी। सुबह 5:00 से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने रविवार रात 11:00 बजे मेला परिसर का निरीक्षण किया। मंदिर प्रांगण शिव अभरण सरोवर और बेरिकेडिंग मार्गों की व्यवस्था का जायजा लिया। लोधेश्वर महादेव मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बल भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाएं गए हैं। महादेव मंदिर के पास ही पुलिस का कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सीसीटीवी कैमरे से पूरा मेला परिसर की पुलिस के द्वारा निगरानी की जा रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं।

0
166 views