logo

चोरी के बकरे के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा


संतोष कुमार मिश्रा /रायबरेली,


थाना गुरुबक्शगंज पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को चोरी के बकरे के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक थाना लालगंज क्षेत्र के पिलखा गांव के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि वादी रज्जन पुत्र स्व. बनवारी लोधी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए परवीन पुत्र सर्वेश और सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल को पकड़ा गया। दोनों पर आरोप है कि ये लोग एक राशि बकरे की चोरी कर उसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें चोरी के बकरे के साथ ही गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 204/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

95
3206 views
  
1 shares