
सहस्त्र फाउंडेशन द्वारा चातुर्मास प्रवास हेतु परम पूज्य पीर गंगानाथजी महाराज से जालोर आगमन की अनुमति का निवेदन
जालोर, 21 जुलाई 2025:
सहस्त्र फाउंडेशन के युवाचार्य स्वामी अभयदास ने इस वर्ष अपने चातुर्मास प्रवास हेतु जालोर शहर को प्रस्तावित किया है। इस संबंध में उन्होंने परम पूज्य श्री श्री 1008 पीर गंगानाथ जी महाराज से विनम्र निवेदन करते हुए अनुमति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
स्वामी अभयदास द्वारा प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रवास के दौरान जालोर के अंतर्गत नगर में केवल धार्मिक, आध्यात्मिक और सनातन संस्कृति से जुड़े आयोजन ही किए जाएंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, सद्भावना और धर्म का प्रचार-प्रसार करना रहेगा।
स्वामी जी ने यह भी उल्लेख किया कि यदि पूर्व में जालोर में किसी प्रकार की परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं हों और उनके किसी वक्तव्य या आयोजन से किसी संत, समाज या संस्था की भावना आहत हुई हो, तो वे क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि न तो उनका उद्देश्य पहले कभी समाज में अशांति फैलाना था और न ही भविष्य में ऐसा कोई कृत्य किया जाएगा।
उन्होंने यह वचन भी दिया कि जालोर में केवल धार्मिक मर्यादित एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम ही आयोजित होंगे, जो पूर्णतः शांति, अनुशासन और मर्यादा के साथ संपन्न होंगे।
स्वामी अभयदास ने अंत में आग्रह किया है कि जालोर आगमन एवं चातुर्मास प्रवास की अनुमति प्रदान कर उन्हें धर्मकार्य हेतु अवसर प्रदान किया जाए