बाजपुर :- संदिग्ध रूप से घूम रहे बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
#upendrasingh
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे संदिग्ध दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से दो तमंचे और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि रविवार तड़के पुलिस टीम कांवड़ यात्रा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गश्त कर रही थी। पिपलिया मार्ग पर बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। रोकने पर बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की। तलाशी लेने पर उनके पास से 135 बोर तमंचा, दो कारतूस, 12 बोर तमंचा, दो कारतूस, सोने -चांदी के आभूषण बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभय निवासी शास्त्रीनगर इस्लामनगर बदायूं, दूसरे ने रिंकू निवासी जाफरपुर, नवाबगंज, बरेली बताया। आरोपियों ने बरामद हुए आभूषण तीन दिन पहले बिलासपुर, रामपुर (यूपी) से चोरी करना स्वीकार किया है। चोरी का मुकदमा यूपी के बिलासपुर थाने में दर्ज है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।