logo

रुद्रपुर :- बुखार पीड़ित आठ लोगों की डेंगू जांच #upendrasingh

बुखार से पीड़ित आठ लोगों की डेंगू जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। 16 अप्रैल से अब तक 382 लोगों की जांच की जा चुकी है। डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा कार्यकर्ताओं ने 4903 घरों की जांच की। पानी के उपयोग में आने वाले 19,763 बर्तनों को जांचा। अब तक जिले में 54 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिल चुका है। रविवार को लार्वा नहीं मिला। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जांच करने के साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रही है। लोगों से घर और घरों के आसपास साफ पानी का ठहराव न होने देने की अपील की जा रही है। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। बताया कि जिले के अस्पताल डेंगू मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों में अप्रैल में ही डेंगू वार्ड बना दिए गए थे।

0
77 views