कब्र से एक मृतक किशोरी की शव गायब हो गई पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला शहदौली का घटना
कुशीनगर । जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र से एक अजब गजब की घटना सामने आई है, कब्र से एक मृत किशोरी की शव गायब हो गई हैं, जो अब पहली बन गई है। पुलिस जांच में जुटी हैं, चर्चाओं की बाजार गर्म है, लोगों द्वारा कई तरह की चर्चा की जा रही हैं।बताते चलें कि सोमवार को प्रातः छः बजे पटहेरवा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। टोला शहदौली पटहेरिया में एक दस वर्षीय किशोरी का शव कब्र से गायब हो गया है। मृतका गुल्फशा खातून पुत्री बिस्मिल्लाह अंसारी को तेज बुखार और चेचक की वजह से शनिवार को मौत हो गई थी। उसी दिन दोपहर ग्यारह बजे गांव के कब्रिस्तान में दफन किया गया था। सोमवार को सुबह जब मृतका के पिता फातिहा पढ़ने पहुंचे, तो कब्र की मिट्टी उखड़ी हुई थी और शव गायब था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।ग्रामीणों के अनुसार कब्र पर पैर के निशान मिले हैं। कुछ लोग इसे जादू-टोना से जोड़कर देख रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि किसी तांत्रिक ने शव को गायब किया होगा। पटहेरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने नायब तहसीलदार कुन्दन वर्मा को मौके पर भेजा है। पटहेरवा के एसओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।