logo

दक्षिणी अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाई

हरारे: दक्षिणी अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाए। दक्षिणी अफ्रीका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जवाब में दक्षिणी अफ्रीका ने 38वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज़ ने अर्धशतक जड़ा और मिडिल ऑर्डर ने सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के साथ दक्षिणी अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सीरीज का फाइनल मुकाबला अब मेज़बान टीम और दक्षिणी अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

0
0 views