logo

राज्य के सभी RTO द्वारा उत्पिडन तथा मोटर वाहन एक्ट 1988 मे सुधार हेतु प्रेषक: रोहित सैनी 132/B बिहारीपुर कहरवां गाली मालियाँ बरेली उत्तरप्रदेश मोबाइल नंबर: 9639253444 दिनांक: 21-07-2025 प्रति, माननीय श्री नितिन गडकरी जी कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली विषय: आरटीओ विभाग द्वारा गाड़ी मालिकों के उत्पीड़न एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 सुधार

प्रेषक:
रोहित सैनी
132/B बिहारीपुर कहरवां गाली मालियाँ बरेली उत्तरप्रदेश
मोबाइल नंबर: 9639253444
दिनांक: 21-07-2025

प्रति,
माननीय श्री नितिन गडकरी जी
कैबिनेट मंत्री
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
भारत सरकार, नई दिल्ली

विषय: आरटीओ विभाग द्वारा गाड़ी मालिकों के उत्पीड़न एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 में सुधार हेतु निवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं एक सामान्य नागरिक और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ एक गाड़ी मालिक हूं। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान एक गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।

वर्तमान में भारत के लगभग सभी राज्यों में आरटीओ अधिकारियों द्वारा गाड़ी मालिकों एवं चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना किसी उचित कारण के गाड़ियों को रोका जाता है, पुराने नियमों के आधार पर चालान काटे जाते हैं, और कई बार आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है। इस प्रकार की कार्यवाही से वाहन स्वामियों पर गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।

साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम 1988 में अब तक जो नियम लागू हैं, वे उस समय के वाहनों और ट्रैफिक संरचना पर आधारित थे। जबकि आज के समय में—

- गाड़ियों की क्षमता (लोडिंग व तकनीकी रूप से) कई गुना बढ़ चुकी है।
- गाड़ियों का आकार और निर्माण तकनीक भी आधुनिक हो चुकी है।
- नई गाड़ियाँ अधिक सुरक्षित, मजबूत और कुशल हैं।

इस परिस्थिति में पुराने नियमों के तहत चालान और दंड लगाया जाना न केवल अनुचित है, बल्कि यह ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कार्यरत लाखों लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।

हमारी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि—

1. सभी राज्यों के आरटीओ विभागों की कार्यप्रणाली की निगरानी की जाए और भ्रष्टाचार व उत्पीड़न पर रोक लगे।
2. गाड़ी मालिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक केंद्रीकृत शिकायत पोर्टल/हेल्पलाइन शुरू की जाए।
3. Motor Vehicle Act 1988 में आज के परिवहन साधनों की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन किया जाए।
4. पुराने नियमों के आधार पर लगाए जा रहे अप्रासंगिक चालानों पर रोक लगाई जाए।

हमें विश्वास है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेकर आवश्यक और प्रभावी निर्णय लेंगे ताकि देश का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके।

सादर,
रोहित सैनी
बरेली, उत्तरप्रदेश
मोबाइल: 9639253444

0
2 views