logo

Jio Network Down : पूरे डिंडोरी शहर में ठप पड़ी जियो की सर्विसेज,जानें कब बहाल होगी सर्विस

सैयद इसाक अली डिंडोरी
Jio की सेवाएं एक बार फिर से पूरे शहर में ठप पड़ गई हैं। कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है। पुरे शहर के कई यूजर्स आज Jio network issue का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Jio की सेवाएं, जिनमें My Jio ऐप भी शामिल है, डाउन हो गई हैं, जिससे यूजर्स को काफी असुविधा हो रही है। जिओ का नेटवर्क इस तरह से गंदा चल रहा है घर के अंदर ना तो नेट चलता है ना ही साफ वॉइस कॉलिंग होती है जिओ सर्विस के नाम पर ग्राहकों की जेब से मोटा पैसा वसूल रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा ।

17
552 views