नानी बाई रो मायरो का तीन दिवसीय भक्ति रस धारा
कोटा, महावीर नगर तृतीय सेक्टर 5 स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा व्यास श्यामा किशोरी श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविंद से शुरू हुआ।
कृष्ण भक्ति रस का महात्म्य इतना अद्भुत अलौकिक शक्ति है कि सच्ची श्रद्धा भाव से करने पर भगवान हर दुःख में भक्तों के उद्धार के लिए दौड़े चले आते हैं अतः मीरां बाई नानी बाई की तरह कृष्ण भक्ति करने पर ही मोक्ष प्राप्त हो जाता है।