logo

श्री महाँकाल कावड यात्रा सभी तैयारिया पूर्ण। कावड यात्रा अपनी 25 वी (रजत यात्रा) पूर्ण करेगी।

ताल:- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाँकाल कावड यात्रा समिति पूरे जोश ख़रोश के साथ कावड यात्रा की तैयारियों में लगी हुई है।
इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुवे कावड यात्रा के संयोजक और समिति के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री श्यामलाल परमार ने बताया कि सबसे पहले कावड यात्रा आज से 25 वर्ष पूर्व कुछ मित्रो के साथ मिलकर प्रारंभ की थी। शुरुआती दौर में कावड यात्रा में सामान्य परेशानियां आई थीं किंतु धीरे धीरे कावड यात्रा अपना विशाल रूप लेती गई। इस वर्ष की कावड यात्रा विशेष रहेगी क्योंकि कावड यात्रा 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मनाएगी दिनांक 26/07/2025 को कावड यात्रा में नगर से 4 किलो मीटर दूर मां चंबल नदी का जल भरकर कावड़िए ताल नगर के अंबा माता मंदिर से ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे और ताशा पार्टी के साथ भोले की भक्ति में लीन होकर अंबा माता मंदिर से पुराना अस्पताल रोड, मुखर्जी चौक, राणा प्रताप मार्ग, महेंद्र प्रताप मार्ग, रावला गड़ी, श्री चार भुजा चौक छत्र साल पूरा होते हुवे पुराना आलोट रोड से श्री झाड़ खंडेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर प्रथम दिवस महीदपुर रोड में श्री पोरवाल धर्म शाला में रात्रि विश्राम के पश्चात द्वितीय दिवस दिनांक 27/07/2025 को यात्रा का विश्राम स्थल श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा रहेगा और तृतीय दिवस दिनांक 28/07/2025 को कावड यात्रा अपने गंतव्य स्थल श्री महाकाल की नगरी अवंतिका (उज्जैन) में प्रवेश करेगी। उज्जैन में भूत भावन बाबा महाकाल को जल अर्पित करेंगे और साथ ही वर्ष में एक बार खुलने वाले नाग चंद्रेश्वर के दर्शन का लाभ भी लेंगे दिनांक 29/07/2025 को यात्रा पूर्ण होगी समिति के सदस्य श्याम लाल परमार, मुकेश शर्मा( गुरु) घनश्याम भट्ट, जीतू कुमावत, (बालाजी) रवि धाकड़, गोलू राठौड़, अरुण दुबे, बबलू निगम, बबलू भईया जी, मनीष गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

23
669 views