logo

फाइनेंस कंपनी से 10.26 लाख के गबन में एक गिरफ्तार

गोपीगंज। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के 52 सदस्यों का 10 लाख 26 हजार गबन करने वाले दो आरोपियों में से एक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 दिसंबर 2024 को गोपीगंज कोतवाली में मांडा प्रयागराज के महेवा गांव निवासी आशीष कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी कंपनी के कर्मचारी विजय शंकर यादव और पवन कुमार यादव निवासी मिर्जापुर ने कंपनी के 52 सदस्यों का 10 लाख 26 हजार रुपये गबन कर लिया है। विजय ने 15 सेंटरों से 30 सदस्यों का छह लाख 66 हजार 695 रुपये और पवन ने 10 सेंटरों से 22 सदस्यों का तीन लाख 59 हजार 636 रुपये लिए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने पवन कुमार यादव निवासी बिरोही विजयपुर विंध्याचल मिर्जापुर को झिलिया पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

7
979 views