पांच करोड़ से दत्तीपुर में बनेगा ग्रामीण स्टेडियम व ओपन जिम
ज्ञानपुर। औराई के दत्तीपुर गांव में जल्द ही स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। इस पर पांच करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी।जमीन मिलने पर मंडलायुक्त और डीएम की संस्तुति पर तहसीलदार औराई ने उक्त भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज करा दिया है। शेष चार अन्य ब्लॉकों में इसके लिए जमीन की तलाश में प्रशासन जुटा है।जिले में मूंसीलाटपुर में जिला स्टेडियम तो बना है लेकिन वह जिले के एक किनारे पर स्थित होने के चलते भदोही ब्लाॅक के खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य ब्लाॅक के खिलाड़ी दूर होने के चलते वहां पहुंच नहीं पाते हैं। इसे देखते हुए अब जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की गई है। डीघ ब्लॉक में ग्रामीण मिनी स्टेडियम पहले से बना है। यहां पर जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दत्तीपुर में साढ़े चार बीघा जमीन मिल गई है।होम उत्तर प्रदेश भदोही लखनऊ वाराणसी गोरखपुर मेरठ कानपुर सब्सक्राइबOdisha Girl Ablaze CaseAcid Attackरुड़की में बवालRS SandhuIND vs ENGआज का शब्दRashifal 21 JulyPoliticsयूपीUPI PaymentsHindi News › Uttar Pradesh › Bhadohi News › Rural stadium and open gym will be built in Duttipur with five croreBhadohi News: पांच करोड़ से दत्तीपुर में बनेगा ग्रामीण स्टेडियम व ओपन जिमVaranasi Bureauवाराणसी ब्यूरोUpdated Mon, 21 Jul 2025 12:16 AM ISTविज्ञापनRural stadium and open gym will be built in Duttipur with five croreReactionsविज्ञापनज्ञानपुर। औराई के दत्तीपुर गांव में जल्द ही स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। इस पर पांच करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी।Trending VideosPlayUnmuteRemaining Time -0:11Close Playerयह वीडियो/विज्ञापन हटाएंजमीन मिलने पर मंडलायुक्त और डीएम की संस्तुति पर तहसीलदार औराई ने उक्त भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज करा दिया है। शेष चार अन्य ब्लॉकों में इसके लिए जमीन की तलाश में प्रशासन जुटा है।जिले में मूंसीलाटपुर में जिला स्टेडियम तो बना है लेकिन वह जिले के एक किनारे पर स्थित होने के चलते भदोही ब्लाॅक के खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य ब्लाॅक के खिलाड़ी दूर होने के चलते वहां पहुंच नहीं पाते हैं। इसे देखते हुए अब जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की गई है। डीघ ब्लॉक में ग्रामीण मिनी स्टेडियम पहले से बना है। यहां पर जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। दत्तीपुर में साढ़े चार बीघा जमीन मिल गई है।विज्ञापनजहां पर जल्द ही ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण शुरू होगा। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण होने से आसपास के गांवों के बच्चों के लिए खेलकूद में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिलेगा।युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पांच ब्लॉकों में ग्रामीण स्टेडियम बनाया जाना है। एक स्टेडियम को बनाने में पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। दत्तीपुर में जमीन विभाग के नाम दर्ज हो चुकी है। जल्द ही स्टीमेट बनाकर काम शुरू कराया जाएगा |