logo

पीड़ित महिला ने प्रेस वार्ता कर लगाई न्याय की गुहार, मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग...

समझौते के बाद भी दबंगों ने तोड़ा भरोसा, महिला का सामान उठाकर ले गए
प्रयागराज। कैंट थाना क्षेत्र के मयोराबाद निवासी अल्पना राय ने रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में एक अहम प्रेस वार्ता कर अपने साथ हो रहे अन्याय का मामला उजागर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगों ने थाना स्तर पर हुए समझौते को तोड़ते हुए उनके घर का सामान जबरन उठाकर ले गए, और पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

अल्पना राय ने बताया कि वर्ष 1952 से उनके ससुर मयोराबाद स्थित एक मकान में रह रहे थे। उस मकान का मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिस मकान में उनके ससुर रहा करते थे, उसके असली मालिक की कोई संतान नहीं थी। लेकिन उनके निधन के बाद एक महिला ने उस संपत्ति पर दावा कर दिया, जिसे लेकर मुकदमा अदालत में चल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व उक्त संपत्ति को एक कथित अधिवक्ता को सौंप दिया गया, जबकि मामला न्यायालय में लंबित है। अल्पना राय के अनुसार, 28 जून को कुछ लोग उनके घर में जबरन घुस आए और उनका सामान लादकर अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद उन्होंने कैंट थाने में शिकायत की, जिसके बाद थाने पर दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ। स्थानीय चौकी प्रभारी ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि कोई पक्ष शांति भंग करेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

इसके बाद अल्पना राय अपने सामान के साथ फिर से घर में वापस रहने लगीं, लेकिन 10 दिन पूर्व एक बार फिर कुछ लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और उनका सामान जबरन उठा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि इस बार भी जब वह थाने पहुंचीं तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की अपील की और कहा कि "हम कोर्ट के फैसले को सिर माथे पर लेने को तैयार हैं, लेकिन दबंगई बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

0
0 views