logo

जब कावड़ियों पर बरसने लगे फुल

2025 गाजियाबाद में सावन के दूसरे सोमवार को मेरठ रोड से गुजरने वाले कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई फूलों की वर्षा हेलीकॉप्टर के द्वारा की गई जिसमें 200 किलो फूलों की वर्षा की गई जिलाधिकारी और एडिशनल सीपी ने सावन के दूसरे सोमवार यानी 21 जुलाई को लगभग सुबह 9:00 बजे पुष्प वर्षा की दिल्ली मेरठ मार्ग पर इस समय कांवड़ियों का भरपूर आना हो रहा है प्रशासन ने एक लाइन कावड़ियों के लिए रिजर्व की हुई है।

3
240 views