अम्बेडकर नगर राजेसुल्तान पुर में आज कावड यात्रा निकाली गई व्यापार मंडल प्रतिनिधि ने अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित
नमस्कार आप देख रहे हैं RJ news राजेसुल्तानपुर से मोहम्मद जावेद के साथ अम्बेडकर नगर राजेसुल्तान पुर में आज कावड यात्रा निकाली गई जिसमें तरह तरह की झांकियां निकली यह यात्रा उसरा बलरामपुर से राजेसुल्तान पुर बाजार होते हनुमानगढ़ी से ब्रमबाबा होते हुए मेन चौक पर झांकियां दिखाई गई उसके बाद गोपाल बाग तक काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी यह यात्रा राजेसुल्तान पुर से भैरो बाबा मंदिर तक ही फिर वहां से जगह जगह होते हुए अयोध्या धाम तक कावड़िए जाएंगे राजेसुल्तान पुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष अभिषेक पांडे सुरेश कुमार सोनी मोहम्मद मोइनुद्दीन गंगा शंकर शाहू मनोज जायसवाल विकास जायसवाल सुनीता सोनकर मनोज जायसवाल पूर्व जिला पंचायत व्यापार मंडल के लोग कांवड़ियों का स्वागत अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया वही पर पूर्व जिला पंचायत मनोज जायसवाल ने लोगों को मिठाई खिला कर रवाना किया