Kota. राठौर तेली समाज का नाम रोशन कर आगे बढ़ी तानिया राठौर जिसे गोल्डन परी कहा जाता है.
आज राठौर सोशल ग्रुप समिति ने अपने कार्यालय पर गोल्डन परी तान्या राठौर पिता राजेंद्र जी राठौड़ जी का सम्मान किया गया.. सभी पद गण अधिकारियों ने सम्मान कर गोल्डन परी को आशीर्वाद दिया कि आप आगे बढ़ो और भारत का नाम रोशन करते हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करो राठौर सोशल ग्रुप समिति इस कार्य को तथा समाज के हर एक कार्य को बहुत अच्छे से करता है तथा समय-समय पर हर किसी का सम्मान समारोह किया जाता है जिससे उज्जवल भविष्य पर वह और कामयाबी हासिल करें तथा समाज का देश का नाम रोशन करें ऐसा ही काम तान्या राठौर जीने किया है जिसका सम्मान राठौर सोशल ग्रुप कार्यालय पर किया गया उपस्थित सभी पद गण अधिकारी ने सम्मान चिन्ह भेंट कर माल्यावर्पण किया..