logo

Kota राठौर तेली समाज जागृति मंच द्वारा केशोरायपाटन में कार्यक्रम.. राठौर सोशल ग्रुप समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर का विमोचन.

राठौर तेली समाज जागृति मंच केसरायपाटन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज राठौर सोशल ग्रुप समिति के सम्मान पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आने वाले आगामी दिनों में राठौर सोशल ग्रुप समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है बहुत स्तरीय पर जिसके लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया. कार्यक्रम में सम्मिलित मुकेश राठौर जी लक्ष्मण राठौर जी अनिल राठौड़ जी महावीर राठौड़ जी तथा अन्य सम्मान पद अधिकारी भी सम्मिलित हुए.. आगे की रूपरेखा तैयार कर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी..

4
8662 views