पवित्र माह सावन के दूसरे सोमवार
सावन का महीना महादेव का प्रिय माह
कहलाता है क्योंकि यह वह महीना है जब वह अपने ससुराल राजा हिमाचल के यहां आते हैं। मान्यता है कि इस माह में थोड़े बहुत पूजा से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त के सारे दुख-विपदा हर लेते हैं। सावन माह में सोमवार का खास महत्व है। सावन का पहला सोमवार बीत चुका है, अब 21 जुलाई को दूसरा सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में भक्तों के मन में सवाल है कि सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव को क्या चढ़ाएं?
✍️ !! पंकज कुमार गुप्ता !!
पवित्र माह सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
✍️ !! भगवान शिव कृपा करें !!