logo

सर्किल इंस्पेक्टर से डीएसपी में पदोन्नति मिलने पर मनोज कुमार हुआ स्वागत।

सर्किल इंस्पेक्टर से डीएसपी में पदोन्नति मिलने पर मनोज कुमार हुआ स्वागत
जमशेदपुर : सर्किल इंस्पेक्टर से नव पदोन्नत होकर डीएसपी ( आरक्षी उपाधीक्षक) बने मनोज कुमार का टेल्को कॉलोनी में स्वागत किया गया।
गौरतलब हो कि बहुत कम समय में मनोज कुमार अपने कुशल व्यवहार से आदर्श पुलिसिंग की छवि प्रस्तुत करने में कामयाब हुये हैं । फलस्वरूप गोविंदपुर, बिरसा नगर, टेल्को थाना क्षेत्र में शायद ही कोई शख्स हो जो सामाजिक , राजनीतिक छवि रखता है , मनोज कुमार के कार्यशैली उनके कुशल व्यक्तित्व से प्रभावित न हुआ हो। यही कारण है कि श्री कुमार के डीएसपी में पदोन्नति होने पर विभिन्न क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार के नेतृत्व में भी रविवार को श्री कुमार को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विश्राम प्रसाद , जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, अजीत कुमार , ओमप्रकाश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार राय , विश्वनाथ प्रसाद , एके सिंह , अजीत प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार , नारायण सिन्हा, जितेंद्र कुमार , लक्ष्मीकांत , रणधीर कुमार , राकेश कुमार सिन्हा, अनुप कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। सबों ने श्री कुमार को बधाईयां दी तथा पुलिस सेवा में जरूरतमंदों को मदद करने की पहल को जारी रखने का सुझाव दिया।

8
469 views