logo

Firozabad News: ढाबों पर चोरी और लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सिरसागंज (फिरोजाबाद)। सिरसागंज पुलिस ने हाईवे पर स्थित ढाबों पर रुकने वाले ट्रक और बस चालकों से मोबाइल चोरी और लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 12 मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पिछले कई दिनों से इस तरह की वारदातें हो रही थीं।
सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान शादाब निवासी 12 बीघा, अब्बास नगर, सैलई की पुलिया, रामगढ़, अलीशान उर्फ रिहान निवासी 60 फुटा रोड और अब्दुल उर्फ छोटू निवासी 12 बीघा, अब्बास नगर, सैलई की पुलिया के रूप में हुई है।
यह गिरोह रात में मोटरसाइकिल से हाईवे पर निकलता था और शिकोहाबाद से लेकर इटावा तक ढाबों पर आराम कर रहे ट्रक और बस चालकों के मोबाइल चुराता या लूटता था। ये अपराधी एक रात में चार से पांच वारदात को अंजाम देते थे और चोरी किए गए मोबाइल को तीन से चार हजार रुपये में बेच देते थे। थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

5
41 views