logo

नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार में किया गया शपथ कार्यक्रम।

"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार में किया गया जागरुकता कार्यक्रम एवं मानव शृंखला बनाकर दिया गया नशामुक्ति का संदेश
NCC, NSS, शौर्य दल एवं आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से जनजागरूकता को मिला नया आयाम
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही "मानव शृंखला"
जनमानस को एकजुटता और संकल्प का प्रतीक संदेश देने हेतु पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, शौर्य दल व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मानव शृंखला बनाकर "नशामुक्त पन्ना" का आह्वान किया गया। इस अनुशासित, प्रभावशाली एवं प्रेरणास्पद दृश्य ने नागरिकों को भावनात्मक रूप से जागरूक किया
कार्यक्रम के दौरान बाजार में आए सैकड़ों नागरिकों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नशे से प्रेरित सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक हानियों की जानकारी आमजन को दी गई तथा एक सशक्त नशामुक्त समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

84
8930 views