फाईनेंस कर्मियों से लूट ,चोरी सहित कई मामलों में फरार अभियुक्त को बावलवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर/ ज़िले के पुलिस थाना बावलवाडा टीम द्वारा फाईनेंस कर्मियों से लूट , शराब के ठेकों से चोरी एवम् जानलेवा हमला सहित कई मामलो में फरार चल रहा आरोपी को बावलवाड़ा पुलिस ने श्री मान जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा एवम् वर्ताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में पुलिस थाना बावलवाडा थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ मय टीम द्वारा आसूचना एवम् तकनीकी सहयोग से प्रकरण में फरार अभियुक्त कमलेश पिता कावाराम निवासी सकलाल फला दुगादरा पुलिस थाना पहाड़ा को गिरफ्तार किया गया एवम् अग्रिम अनुसंधान जारी है,। अभियुक्त के विरुद्ध 10 से अधिक प्रकरण लूटपाट और चोरी में दर्ज है साथ ही आरोपी कमलेश पुलिस थाना गोवर्धन विलास, टीडी और सराडा थानों में वांछित भी चल रहा था, इस कारवाई में थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़, कासिम दुल्ला खान एएसआई, प्रभुलाल हेड कांस्टेबल, अंकित, गजराज, सहित लोकेश रायकवाल साईबर सैल की भूमिका अहम रही।