*भंडरिया व छिपादोहर पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सली मृत्युंजय जी के घर पर साटा ईश्तेहार....*
बरवाडीह:-भंडरिया थाना पुल
*भंडरिया व छिपादोहर पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सली मृत्युंजय जी के घर पर साटा ईश्तेहार....*
बरवाडीह:-भंडरिया थाना पुलिस ने रविवार को छिपादोहर थाना पुलिस के सहयोग से गढ़वा जिला के भंडरिया थाना कांड संख्या 45/23 के अभियुक्त नक्सली मृत्यंज भुईया उर्फ मृत्युंज जी उर्फ फ्रेश भुईया उर्फ अवधेश जी पिता बाबूलाल भुईया ग्राम नवाडीह,थाना छिपादोहार जिला लातेहार के घर पर अभियुक्त के विरुद्ध गढ़वा माननीय न्यायालय के द्वारा निर्गत ईश्तेहार उसके घर और गांव के चौक चौराहे पर चिपकाया है। वही भंडरिया थाना के कांड संख्या 45/25 केस के अनुसंधानकर्ता किशोर कुमार ने कहा कि अभियुक्त के परिवार के सदस्य को समझाया गया कि मृत्युंजय् जी को कोर्ट में आत्म समर्पण करे नही तो पुलिसिया कार्यवाई की जाएगी।