logo

दीपक निकला शारिक! कलमा पढ़ने की धमकी, प्राइवेट पार्ट में डाल देता था बीयर, लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

हिंदू युवती को जाल में फंसाकर उसके साथ प्रेम संबंध बनाए।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 14 साल तक उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया।
युवती ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ थाना न्यू आगरा में केस दर्ज कराया है।

युवती ने बताया कि उसके साथ जबरन निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश आगरा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है।

एक मुस्लिम युवक नाम बदल कर हिंदू युवती की अस्मत लूटता रहा।

सच्चाई जानने के बाद जब उसने शिकायत की तो पैसे और पॉवर के बल पर उसे दबाता रहा। शहर छोड़ने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। धर्म परिवर्तन की धमकी देकर जबरन उसके साथ निकाह करना चाहता है।

पिछले 14 साल से युवती शातिर के आतंक के जाल में फंसी है। अश्लील वीडियो बनाकर वह उसे लगातार धमका रहा है।

पीड़िता की शिकायत पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच मेें जुटी हैपीडि़ता थाना न्यू आगरा स्थित एक कोचिंग में पढ़ती थी।

इंद्रपुरी न्यू आगरा का रहने वाला शारिक अब्बास पुत्र अजादर हुसैन भी कोचिंग में पढ़ने आया। उसने अपना दीपक राय बताया था। आरोपी ने युवती से नजदीकियां बनाईं। उसके घर जाकर शारीरिक संबंध बना लिए।

ये घटना साल 2012 की थी।जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।

2 साल तक वह दीपक बना रहा और उसके साथ मंदिर में पूजा पाठ करने भी जाता था।

जब उसे आरोपी की सच्चाई पता चली तो वह उससे अलग हो गई। मगर शातिर ने उसे लगातार धमकाता रहा।

थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव त्यागी का कहना है कि आरोपी कि गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

6
708 views