logo

बिहारवासियों का मेट्रो ट्रेन मेंं सफर का सपना जल्द होगा पूरा, पुणे से पटना पहुंचा कोच; अब शुरू होगा ट्रायल पटना मेट्रो

बिहारवासियों का मेट्रो ट्रेन मेंं सफर का सपना जल्द होगा पूरा, पुणे से पटना पहुंचा कोच; अब शुरू होगा ट्रायल
पटना मेट्रो परियोजना में एक बड़ी सफलता मिली है। पुणे से लाई गई मेट्रो की बोगी पटना डिपो पहुंच गई है। 12 जुलाई को रवाना हुई बोगियों को 40 चक्कों वाले ट्रकों से लाया गया। बैरिया स्थित मेट्रो डिपो में बोगियों को असेंबल किया जाएगा जिसके बाद ट्रायल की तैयारी होगी। 15 अगस्त से मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पहली सेवा शुरू करने की योजना है।जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में मेट्रो परियोजना ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। पटना मेट्रो की बोगी शनिवार की देर शाम पटना डीपो पहुंच गई है।

पुणे से पटना मेट्रो की बोगियां विशेष ट्रकों के जरिए 12 जुलाई को रवाना की गई थी। शनिवार को पुणे से आ रहा ट्रक सुबह गया में एनएच-22 पर देखा गया। दोपहर में बोधगया टोल प्लाजा से पटना के लिए रवाना हुआ।

दोपहर 3:30 बजे जहानाबाद के कोहरा गांव टोल प्लाजा होते हुए देर शाम इन बोगियों को 40 चक्कों वाले ट्रकों से पटना लाया गया। पटना मेट्रो परियोजना के सूत्रों की मानें तो बैरिया स्थित मेट्रो डीपो में बोगियों को रखा गया है। अब सभी बोगियों को असेंबल किया जाएगा। इसके बाद ट्रायल की तैयारी की जाएगी।

पटना मेट्रो परियोजना बिहार के शहरी परिवहन को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मेट्रो की पहली सेवा 15 अगस्त से मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक शुरू करने की योजना है। इस रूट की शुरुआत से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक परिवहन सुविधा मिलेगी।

पटना मेट्रो परियोजना के तहत कुल 24 स्टेशनों के साथ दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगे। बोगियों के आगमन से परियोजना के ट्रायल रन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।

अधिकारियों का कहना है कि बोगियों के पहुंचने के बाद तकनीकी जांच और ट्रायल रन किए जाएंगे ताकि सेवा शुरू होने से पहले सभी मानकों को पूरा किया जा

1
0 views