logo

लखनऊ में शुरू हुआ दो दिवसीय चेकिंग अभियानः हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर कार्रवाई, पहले दिन 60 चालान

लखनऊ के पॉश इलाकों में तैनात चेकिंग टीमें

चेकिंग अभियान का केंद्र हजरतगंज, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, घंटाघर, महानगर, बांग्ला बाजार, अलीगंज, गोमतीनगर और चारबाग जैसे क्षेत्रों में रहा। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तक अभियान लगातार जारी रहा, जिसमें परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें लगी रहीं।

जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहन चालकों को रोका गया और सीट बेल्ट न पहनने वाले कार चालकों और बिना हेलमेट के बाइक सवारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई लोगों को मौके पर ही चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि नियम तोड़ने पर लगभग 60 लोगों का चालान किया गया।

23
1629 views