logo

बदनावर नगर की सामाजिक संस्था श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल द्वारा एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत 10 पौधे नीम के नगर से चौपाटी रोड डिवाइडर पर सदस्यों के द्वारा लगाए एवं उनकी देखरेख करने की शपथ ली संस्था के विपिन बोहरा द्वारा । एकवीरा सेवक संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

बदनावर नगर की सामाजिक संस्था श्री सिद्धिविनायक मित्र मंडल द्वारा एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत 10 पौधे नीम के नगर से चौपाटी रोड डिवाइडर पर सदस्यों के द्वारा लगाए एवं उनकी देखरेख करने की शपथ ली संस्था के विपिन बोहरा द्वारा पौधों की देखभाल संबंधित जानकारी सदस्यों को दी पौधारोपण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव भी उपस्थित होकर संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा व्यक्त की नगर में पर्यावरण के प्रति सजक मां एक वीरा सेवक संस्था के सदस्य जो विगत एक वर्ष से नगर के कई स्थानों पर नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति आमजन को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित स्वागत श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्री सिद्धिविनायक संस्था के वरिष्ठ देवेंद्र माथुर रमेश चंद्र हरोड़ सुरेश पटवा रघुनंदन मेहता भेरूलाल हारोड राजेंद्र सोनी एवं सदस्य द्वारा पर्यावरण मित्र सत्यनारायण गोयल पवन जायसवाल हरिओम सिंह चौहान राजेश सोलंकी उमाकांत शर्मा जितेंद्र सिंह गौड़ रोहित यादव हरीश किराडा पंकज धबाई शुभम शर्मा दीपक सोलंकी अमित पांचाल राजू गजभिए अजय जायसवाल आदि सदस्यों को केसरिया दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एकवीरा सेवक संस्था के हरीओमसिहचोहान ने बताया कि नगर में नगर में अभी तक हमने 300 पोंधे नीम के लगा दिए हैं ओर हमारा लक्ष्य करीबन 2000 पोधे नगर के आसपास एवं एकवीरा रोड पर लगाना व उनकी देखभाल करना इस कार्यक्रम में श्री बैजनाथ महादेव मंदिर के पुजारी का भी केसरिया दुपट्टा पहनकर स्वागत किया गया साथ ही नगर की अन्य सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप के कैलाश गुप्ता अश्विनी पाटीदार सूरजपुरी गोस्वामी संस्था सृजन के राकेश सिंह चौहान मां एकवीरा भक्त मंडल पुजारी परिवार के मनीष शर्मा नगर में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देने वाले विनोद शर्मा का भी स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर सिद्धिविनायक ग्रुप के मुकेश माथुर अशोक बोराणा राजेंद्र माथुर नरेंद्र सिंह पवार भेरूलाल चावड़ा छगनलाल पाटीदार श्रीमती मंजुला मेहता मंजू शर्मा रश्मि मूले मुकेश हरोड़ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजन दिलीप सिंह चौहान ने किया संचालन लक्ष्मण सिंह पंवार ने किया एवं आभार मुकेश पुरोहित ने माना ।

9
169 views