
मंगलौर मोहल्ला किले में दो पक्षों के बीच पथराव मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति संभाली
मंगलौर। कस्बे के मोहल्ले किले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति देख मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गाई और वहां की स्थिति संभाली। फिलहाल पुलिस आने पर स्थिति सामान्य बनी है। अधिक जानकारी के अनुसार आज दोपहर मोहल्ला किला निवासी एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे को लेकर मोहल्ले के मुख्य मार्ग तेजी से गुजरा। वहां खड़े एक व्यक्ति से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। रिक्शा चालक के अनुसार उक्त व्यक्ति ने उसे घूरा कर देखा था वहीं उस व्यक्ति के अनुसार वह रिक्शा तेज चला रहा था। देखते ही देखते दोनों पक्षों में बहस होने लगी और फिर आपस में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों को वहां से हटाया। लेकिन बताया गया है कि शाम के समय दोनों पक्षों के काफी लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पूरी सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे हैं इस पथराव में दो राहगीर भी चोटिल हो गए। मामले की जानकारी पाकर भारी पुलिस वाले मौके पर आ गए। दोनों पक्षों को वहां से हटाया। वहीं इस विवाद के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं इस संबंध में सीओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के हैं रिक्शा तेज चलाने को लेकर उनके बीच कुछ विवाद हुआ था फिलहाल मामला शांत हैं।