20 जून वर्ष 2023 को जिला महाराजगंज से नोटिस भेजकर होमगार्ड के पद से निकाल दिया गया
माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी जी महराज उत्तर प्रदेशमहोदय, निवेदन है कि हम प्रार्थी महेश कुमार सैनी पुत स्व० रामद्वन ग्रा. पो. -परसा मलिक तहसील-नौतनवा जनपद-महराजगंज का स्थायी निवासी हूँमेरा जन्म तिथि-08-07-1968 है। मैं जनपद, महाराजगंज के होमगार्ड्स कम्पनी नौतनवा में होमगार्ड के पद पर चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 1988 में नियुक्त हुआ था और वर्ष 1988 में मुझसे जिला प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर में करवाया गया, तेरह दिवसीय प्रशिक्षण कराकर मुझे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया था, यही मेरा सर्वप्रथम प्रशिक्षण था। तभी से मैं डियूटी परेड करता चला आया | मुझको 20 जून वर्ष 2023 को जिला से नोटिस भेजकर होमगार्ड के पद से निकाल दिया गया मैंने जब होमगार्ड कार्यालय महरालगंज गया और पूछा तब बताया गया कि तुम्हारी नियुक्ति वर्ष 1979 की है रजिस्टर में लिखा है तब मैने कहा कि साहब गलत लिख दिया गया होगा। लेकिन हमारा एक भी बात नहीं सुना गया फिर दो महीना बाद BO होमगार्ड सत्यनरायन मौर्य रिटायर्ड c.c.संतराज प्रसाद के पास फोन करके वताये कि दो लाख रुपये महेशकुमार सैनी दे देंगे तो उनका कार्य हो जायेगा अभी उनका कार्य सेवा 4-5 वर्ष है। फिर कम्पनी कमान्डर और हम दोनों दो लाख रुपया BO सत्यनरायन को दिये उसी दिन 24 अगस्त झण्डा दिवस का दिन था किन्तु कार्य नहीं किये पूछने पर अगला महीना अगला कहकर आस्वाशन देते रहे इसी तरह लगभग एक वर्ष बीत गया मैंने जब पूछा तो फिर कहे कि पचास हजार रुपया और दीजिए अधिकारी नहीं मान रहे है तो मैंने कहा कि साहब जेवर बेचकर तथा व्याज पर पैसा लेकर दिया हूं। अब कहां से पैसा लाऊँगा मैं बहुत ही गरीब व्यक्ति हूं | मेरे कन्धे पर 12 परिवार का भरण-पोषण का भार है मैं जाति का माली हूँ। श्रीमान जी वर्ष 1988 के पूर्व होमगार्ड के सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हूँ। मेरा सेवाकार्य अभी जुलाई वर्ष-2028 तक पूर्ण होगा। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि न्याय की गुहार लगा रहा हूं न्याय दिलाने की कृपा करे। आपकी महान कृपा होगी।प्रार्थी महेश कुमार सैनी पुत्र रामदवन ग्राम व पोस्ट - परसा मलिक तहसील - नौतनवां जनपद - महाराजगंज मो. 9621659735होमगार्ड BO. सत्यनरायन मौर्य कामो. 9451000079CC. सन्तराज का फोन मो. 8808983881