logo

अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सूचना देने पर भी पुलिस ओर आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब माफियों कोई ठोस कदम नहीं उठाए

यह घटना ग्राम कामोद दिनांक 19/07/2025की है चाचरिया पार्टी क्षेत्र में अवैध तस्करी से पुलिस कि मिली भगत दिखाई देती हैं शराब माफियों अपने काम को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है पुलिस ओर आबकारी विभाग तस्करों न सिर्फ नजर अंदाज कर रहीं अफितु पूरी छूट दे रही यह आरोप पुलिस और आबकारी विभाग पर भाजपा अनुसूचित जनजाति के बड़वानी जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी ने लगाया उन्होंने बताया कि मैं शनिवार को शाम ग्राम कामोद में कावड़ यात्रा के लिए बैठक में गया था बैठक के दौरान ग्रामीण में ग्राम कामोद बाजार में चाचारिया रोड पर एक व्यक्ति को दो पेटी से अधिक शराब ले जाते पड़ा ग्रामीणों ने मुझे बताया मैंने आबकारी विभाग सेंधवा के अधिकारी 8:00 बजे मोबाइल लगाया फिर 8:15 चौकी प्रभारी संजय शर्मा को मोबाइल लगाया दोनों ने स्टाफ कमी बात कर देर से आने बात कही एक-दो घंटे बाद ग्रामीण ने अपने-अपने घर चले गए देर रात चौकी प्रभारी का मौके पहुंचे तो उन्हें शराब और आरोपी नहीं मिले यह घटना देख कर लगता है कि अब किसके ऊपर भरोसा करे शासन की प्रशासन की जब की अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा एस घटना की सूचना देने के उपरांत भी पुलिस ओर आबकारी विभाग अधिकारी कोई रिएक्शन नहीं ये अधिकारी आम जनता कहा सुनेगे

147
14424 views