भारतीय सेना व थैलीसीमिया के मरीजों के लिये रत्त दान का आयोजन दिल्ली रोहिणी में रत्त दान जागरूकता कैंपेन
AIMA MEDIA दिल्ली मे भारतीय सेना व थैलीसीमिया से पीड़ित रोगियों के लिए 3अगस्त को रत्त दान महाकुंभ का आयोजन लक्ष्मी तरू फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के संचालक व ब्लड आफ द मैन विपिन गर्ग द्वारा आज सुबह दिल्ली रोहिणी में जापानी पार्क मे सदस्यों के साथ मिलकर जागरूकता कैंपेन किया गया जिसमें की लोगो को रत्त दान के लिए प्रेरित करना व थैलीसीमिया से पीड़ित रोगियों और भारतीय सेना के जवानों के लिए 2100यूनिट रत्त टारगेट का संकल्प लिया इस महाकुंभ आयोजन में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्री मती रेखा गुप्ता किर्कैटर शिखर धवन व पदम श्री पुरस्कार विजेता श्री जितेन्द्र सिंह शन्टी व 27/07/25को आल व्हीकल रैली का भी आयोजन किया गया है जिसमें की कई नामी गिरामी हस्तियां शिरकत करेंगी इस महाकुंभ में दिल्ली के सरकारी अस्पताल के साथ साथ आर्मी अस्पताल ओर पार्ईवेट अस्पताल की टीमें महाकुंभ रत्त दान में सहयोग करेंगी रिपोर्ट गम्भीर सजंय