logo

एफएमडी-सीपी का 6वां चरण 23 जुलाई से प्रारम्भ ,430900 पशुओं का होगा टीकाकरण

देवरिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य ने जानकारी दी है कि खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी-सीपी टीकाकरण कार्यक्रम का 6वां चरण दिनांक 23 जुलाई 2025 से 5 सितंबर 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत गोवंशीय एवं महीशवंशीय पशुओं का शतप्रतिशत टीकाकरण (4 माह से कम आयु के पशुओं तथा 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं को छोड़ते हुए) 45 दिनों में जनपद में अभियान चलाकर संपादित किया जाना है। इस अभियान में पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा । जनपद स्तर पर डॉ धोबी रौनक राजेश पशु चिकित्सा अधिकारी भलुअनी एफएमडी-सीपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9369302813 है। अभियान अन्तर्गत कुल 430900 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। सभी 16 विकास खंड में टीकाकरण टीम का गठन किया गया है एवं लक्ष्य के अनुसार टीका उपलब्ध करा दिया गया है।

13
259 views