
बलिया-पत्रकार राजु गुप्ता पर मुकदमे का विरोध करेगा राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ
*रिपोर्ट--- दुर्गा देवी
*बलिया*- राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पत्रकार राजेश"महाजन" ने कहा कि पत्रकार राजू गुप्ता के ऊपर प्रशासन द्वारा किया गया मुकदमा लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार करने का काम किया है क्योंकि पत्रकार ही एक ऐसा संसाधन जो अपनी परवाह न करके समाज को आईना दिखाने का काम करता है
महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय-अध्यक्षा- दुर्गा देवी ने कहा कि हम पत्रकार समाज में रहकर समाज का चिंतन करते है और प्रशासन हमें ही टारगेट हर हमारे ऊपर मुकदमा करती है जो कि शर्मसार है
महिला-प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय-उपाध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा लगाए गए मुकदमे वापस नहीं लिया गया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए उपाध्याय होगा
और नाराज पत्रकारों ने आंदोलन की रणनीति बनाई संगठन के संरक्षक-विजय मिश्रा, हरेंद्र मोहन सिंह,डॉ०राम व्यास,डॉ०वीरबहादुर सिंह, राकेश कुमार गुप्ता,शशि शर्मा, विजय कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे
*क्रमश:*- पुलिस प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा...
-पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल,रवैया ठीक नहीं – मधुसूदन सिंह...
- बलिया पुलिस की खबरों का पत्रकारों ने किया बहिष्कार का ऐलान...
-फर्जी मुकदमे की कोशिश पर पत्रकारों में आक्रोश...
-बांसडीह कोतवाल संजय सिंह ने पत्रकार राजू गुप्ता पर किया मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश...
कोतवाल कोर्ट पहुंचे, पुलिस खुद बनना चाहती है केस में पक्षकार...
एसपी ओमवीर सिंह के कार्यकाल में पत्रकारों में जानबूझकर मतभेद कराने का आरोप...
-प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों को नजरअंदाज करना बना एसपी की आदत...
-पत्रकारों को बांटने की नीति अपना रही बलिया पुलिस – पत्रकार संगठन...
-सोमवार को पत्रकार काली पट्टी बांध कर करेंगे विरोध प्रदर्शन...
मुख्यमंत्री व डीजीपी को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा पत्रक...
-पत्रकारों ने कहा – पुलिस का एकतरफा रवैया नहीं करेंगे बर्दाश्त...
लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं – पत्रकार संगठन की बड़ी चेतावनी...