
आशापुरा माताजी पैदल यात्रा भव्य रूप से सम्पन्न नगरथपेठ से बन्नरघट्टा तक श्रद्धा और भक्ति की मिसाल
बेंगलुरु, 20 जुलाई 2025 –
नगरथपेठ स्थित श्री आशापुरा माताजी के श्रद्धालुओं द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025 की रात्रि को एक विशाल पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बन्नरघट्टा स्थित श्री आशापुरा माताजी मंदिर तक लगभग 25 किलोमीटर की रही, जिसमें लगभग 200 श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा का शुभारंभ रात्रि को नगरथपेठ से हुआ और श्रद्धालु 20 जुलाई की सुबह 6:00 बजे माताजी के मंदिर पहुँचे। मंदिर पहुँचकर सभी यात्रियों ने माँ आशापुरा की विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया और माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भामाशाहों द्वारा चाय, पानी एवं नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की गई। इस आयोजन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह यात्रा समर्पण और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक बन गई।
इस धार्मिक यात्रा का नेतृत्व रघुवीरसिंह चौहान (दासपा) द्वारा किया गया। यात्रा के सफल संचालन में संघ के कार्यकर्ताओं —
दलपतसिंह भायल, बाबूलाल चौधरी, कैलाश सोढ़ा, मनोज सोढ़ा, राहुल जैन, वचनसिंह राठौड़ एवं गणेशमल — ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि माँ आशापुरा की कृपा से यह यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहेंगे