logo

*बरौंधा चित्रकूट* के विजय यादव ने IIT परीक्षा में लाये 98.51 प्रतिशत- शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने *विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने दिए पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद।* रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आपके अपने सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुशील कुमार त्रिपाठी Aima Media एमा मीडिया जन जन की आवाज से.........

*बरौंधा चित्रकूट* के विजय यादव ने IIT परीक्षा में लाये 98.51 प्रतिशत- शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने *विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने दिए पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद।*
: छोटे से ग्राम खुरही ग्राम पंचायत बरौंधा के गरीब परिवार के अजय यादव ने IIT की परीक्षा में 98.51 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर छेत्र का नाम पूरे देश मे रोशन किया है,
*आप को बता दें कि*
कठिन परिश्रम और प्रतिभा के बल पर कक्षा 10 सरकारी स्कूल बरौंधा से 95प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर राज्य सरकार की सुपर 100 योजना के तहत सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश पाकर कक्षा 12 वीं 92 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की।
*वही विधायक का कहना है कि* मैं हर उस बच्चे के साथ खड़ा हु जो पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहता है अपना,अपने परिवार का अपने गांव का और चित्रकूट विधानसभा का नाम देश दुनिया मे रोशन करना चाहता हैं। इसी कड़ी में अजय यादव की इस उपलब्धि से खुश होकर और उसके उच्च शिक्षा में धनाभाव की कोई समस्या आड़े ना आये , छात्र अजय यादव ग्राम खुरही को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की है।

0
0 views