
विशाल भंडारे का आयोजन हुआ आयोजन
जनपद प्रतापगढ़ केनगर पंचायत मानिकपुर में सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी ने 11 जुलाई से आरम्भ हुए राम कथा और रुद्रचंडी महायज्ञ के समापन के बाद रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन गजानंद महाराज के नेतृत्व में समस्त नगर पंचायत मानिकपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। इस भंडारे में सभी लोगों ने तन ,मन,धन से सहयोग किया। राम कथा कानपुर के राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप जी महाराज द्वारा नौ दिनों तक नगर वासियों को संगीतमय कथा का रसास्वादन कराया गया।कथा के समापन के बाद भव्य रुद्रचंडी यज्ञ का आयोजन गजानंद महाराज और नगरवासियों के सहयोग से कराया गया। कथा और यज्ञ से नगर पंचायत मानिकपुर धन्य हो गया।कथा और भंडारे के लिए गजानंद महाराज लगभग दो महीनों से प्रयासरत थे।गांव गांव जाकर लोगों से कथा और भंडारे में सहयोग के लिए आग्रह कर रहे थे।उनका प्रयास रंग लाया और सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी में कथा और विशाल भंडारे के आयोजन संपन्न हुआ। मां ज्वाला देवी मंदिर के पुजारी गंगा प्रसाद शुक्ल को बहुत बड़ा योगदान रहा।कथा प्रारंभ से लेकर भंडारे तक सभी को एकजुट लेकर इतने बड़े कार्य को संपन्न कराया। कथा और भंडारे में पुरुषों के साथ महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा।महिलाएं कथा प्रारंभ से लेकर भंडारे के संपन्न होने तक डटी रही।भंडारे में प्रसाद बनाने वाले लोगों और प्रसाद वितरण करने वाले लोगों का कार्य सराहनीय रहा ,भीषण गर्मी के बावजूद सारे लोग बड़ी तन्मयता के साथ लगे रहे।हजारों की संख्या में आए लोगों को प्रसाद पहुंचाया। नगर प्रशासन मानिकपुर का भी सहयोग प्रशंसनीय रहा। नगर प्रशासन द्वारा साफ सफाई और पेयजल की उत्तम व्यवस्था थी।भंडारे के दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, राकेश जायसवाल,राजेश मौर्य,सतीश मौर्य,देवेश जायसवाल,मनीष केसरवानी,लवकुश जायसवाल, रमेश केसरवानी, ज्वाला केसरवानी आदि नगर के अनेक लोग मौजूद रहे।