पंडित मानवेन्द्र शास्त्री के मुखारविंद से हो रही धर्ममयी श्री राम कथा
श्रीराम मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
डिंडोरी के शहपुरा स्थानीय श्रीराम मंदिर में पवित्र श्रावण मास के सुअवसर पर धर्ममय ज्ञानगंगा का प्रवाह हो रहा है विदित हो स्थानीय श्रीराम मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीमद भागवत पुराण का आयोजन सार्वजनिक सहयोग से किया जा रहा है जिसमे सुप्रसिद्ध कथावाचक व्यासपीठ पर पंडित मानवेंद्र शास्त्री जी के मुखारविंद से बहुत सहज सरल अभिव्यक्ति के साथ व्याकरण सम्मत सरलीकृत कथा वाचन किया जा रहा है, धर्ममय कथा के साथ दैनिक जीवन के सदाचरण नैतिक शिक्षा स्वच्छता पर्यावरण एवं समसामयिक राष्ट्रीयता के संदर्भों का समावेश कथा को और आकर्षक एवं ज्ञानमयी बनाता है, नित्यप्रति बड़ी संख्या में आबालवृद्ध जन महिला पुरुष भक्ति मय श्रीमद्भागवत श्रवण कर पुण्यलाभ ले रहे है।