logo

द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शिवभक्तों की सेवा में जुटा उपाध्याय परिवार

खतौली।
श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के अवसर पर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में समर्पित भाव से उपाध्याय परिवार द्वारा एक अद्भुत सेवा कार्य किया गया। 17 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जो थाने के सामने स्थित सेवा स्थल पर शिवभक्तों के लिए संचालित रहा।इस शिविर का आयोजन खतौली निवासी नरेश उपाध्याय बिल्लू प्रधान, जो कि उत्तर प्रदेश प्रभारी – विश्व हिंदू महासंघ भारत हैं, के नेतृत्व में किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य था कि कांवर यात्रा में आए सभी श्रद्धालु भक्तों को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा समय पर मिल सके शिविर में उपस्थित जयप्रकाश उपाध्याय, कृपाल उपाध्याय, नीतू उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, सचिन, राहुल उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, अनित्व उपाध्याय, सागर उपाध्याय, विवेक कुमार सहित उपाध्याय परिवार के अन्य सदस्यों ने तन-मन-धन से सेवा कार्य में भाग लिया और शिवभक्तों की हर संभव सहायता की। सेवा में लगे सदस्यों ने कांवड़ियों के पैरों की थकान मिटाने हेतु दवाइयों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार, मलहम-पट्टी और ठंडे पेय पदार्थों की व्यवस्था भी की, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली। इस शिविर की सराहना न केवल कांवरियों ने की, बल्कि क्षेत्रीय लोगों ने भी उपाध्याय परिवार के इस समर्पण भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा और भक्ति का सुंदर संदेश देते हैं।

0
34 views