logo

अलीगढ़: पत्रकारों से अपशब्द कहना पड़ गया भारी


अलीगढ़। मडराक–थाना क्षेत्र के सिंघारपुर निवासी ध्यानेन्द्र सिंह पुत्र स्व० महेंद्र सिंह ने व्हाट्सएप पर अपने मोबाइल नंबर 9456819631 से पत्रकारों को अपशब्द बोले।पोस्ट वायरल होने पर पत्रकारों ने इसका विरोध किया।

जन टीवी पत्रकार जितेंद्र गुप्ता ने पोस्ट की पुष्टि कर पत्रकारों के साथ मिलकर आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी।थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित को मुकदमा संख्या 116/2021 धारा 67आईटी एक्ट,501 आईपीसी के तहत जेल भेजा गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार समाज के वो वॉरियर्स हैं, जो न केवल लॉकडाउन में एक वॉरियर्स के रूप में काम करते दिखाई देते हैं,जब भी समाज को पत्रकारों की आवश्यकता होती है।अपनी लेखनी के दम पर पत्रकार वॉरियर्स के रूप में उनके साथ खड़े होते हैं।जब प्रशासन को जरूरत होती है तो वहां भी उनकी भूमिका किसी वॉरियर्स से कम नहीं है।
पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


66
16815 views
  
1 shares