इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में निकला जहरीला गुहेरा सहम उठा दुकानदार
सिंग्रामपुर///
ग्राम सिंग्रामपुर रविवार की दोपहर इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में गुहेरा निकलने से हड़कंप की स्थिति बन गई दुकानदार अपनी सूझबूझ से दुकान के बाहर निकल पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश साहू सिंग्रामपुर मे पौड़ी तिराहा में इलेक्ट्रिकल्स की दुकान डिब्बे मे खोले हुए हैं दोपहर को घर से खाना खाकर पुहचे दुकान की शटर खोलकर दुकान के अन्दर प्रवेश किया अचानक नजर गुहेरे पर पड़ी आनन फानन दुकान के बाहर निकले आसपास के दुकानदारो सूचना दी लोगों कि मदद से सर्प मित्र को बुलाकर गुहेरा को पकडकर जंगल छुडबाया गया
ग्रामवासियों ने बताया रविवार होने से बडा हादसा टला क्योंकि पीछे स्कूल आंगनबाडी संचालित होती हैं जो आज रविवार होने से बंद थी स्कूल प्रांगण में बच्चे खेलते रहते है।