logo

सिंग्रामपुर ककहरा नाला में अचानक दिखा 5 फुट का विशालकाय मगरमच्छ से हड़कंप ग्रामवासियों मे दहशत का माहौल वन विभाग ने ग्रामवासियों से की अपील नदी के पास कोई भी न पहुंचे

सिंग्रामपुर/// रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के सिंग्रामपुर से निकला ककहरा नदी मै 5 फुट का मगरमच्छ देखा गया मगरमच्छ दो दिन से डेरा जमा कर रह रहा है सिगोरगढ़ जलाशय से नदी नालो से चलकर रहवासी इलाकों तक पहुंच रहे हैं मगरमच्छ
ग्रामवासी सुरेंद्र राय ने बताया ककहरा नाला के पास मैं मकान का निर्माण करवा रहा हूं कल दोपहर में अचानक मेरी नजर स्टाप डैम के ऊपर मगरमच्छ पर पड़ी जो आराम से डैम के ऊपर बैठा हुआ था मैंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी कुछ लोग मौके पर पहुंचे तब तक वह पानी में चला गया था मगरमच्छ करीबन 5 फुट का है दूसरे दिन सुबह उसी जगह फिर दिखा मगरमच्छ इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है सुरेन्द्र राय ने बताया यह नदी ग्राम की आबादी क्षेत्र से निकलती है महज 20 फुट की दूरी पर हम लोगो के घर बने हुए हैं बच्चे घूमने नहाने के लिए नदी में आते हैं
सिंग्रामपुर रेन्जर मनीष पटेल ने बताया ककहरा नदी मे मगरमच्छ की सूचना प्राप्त हुई है तत्काल नदी के आसपास वन विभाग की टीम भेज दी गई है ग्राम के लोगों को नदी के आसपास ना जाने की हिदायत दी गई है वन विभाग की टीम मौके पर है
बीट गार्ड विकास कुमार ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है ककहरा नदी के पास हमारी टीम डटी हुई है मगरमच्छ का पानी से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही बाहर आता है रेस्क्यू कर पकड़ लिया जाएगा वन विभाग टीम मे सुखलाल रजक हेमराज सिंह के साथ वन विभाग का अमला मोके पर बना हुआ है।
दमोह जिले में मगरमच्छों की संख्या अधिक होने से अक्सर नदी तालाबों से लगी आबादी क्षेत्र और खेतों में दिखाई देते रहते है।

18
392 views