logo

जिओ का खराब नेटवर्क आमजन के लिए बना मुसीबत व्यापारियों के काम काज हुए ठप्प डिंडोरी में जनता परेशान

जिओ का खराब नेटवर्क आमजन के लिए बना मुसीबत व्यापारियों के काम काज हुए ठप्प डिंडोरी में जनता परेशान

आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई महीनो से जिओ का नेटवर्क खराब चल रहा है जिससे डिंडोरी में आमजन परेशान हैं तो वहीं व्यापारियों के काम काज भी ठप्प पड़े हैं, डिंडोरी निवासी व्यवसाई सुधीर दत्त तिवारी ने बताया कि कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है , हाल ही में भारत की जिओ टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज और टैरिफ दरों में बढ़ोतरी कर पहले अपने उपभोक्ताओं की जेब ढीली की तो वहीं अब जिओ टेलीकॉम कंपनी की सर्विस उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को खराब नेटवर्क का सामना करना पड़ रहा है,अब सवाल यह उठता है जब टेलीकॉम कमानी ही शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रही है तो फिर डिंडोरी की भोली भाली जनता शिकायत करें तो किससे कर यहां कोई सुनने को तैयार ही नहीं है ,जबकी खराब नेटवर्क को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं इसके भी बावजूद सुधार कार्य नहीं हो रहा है इस महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से आदिवासी क्षेत्र के भोले भाले लोग अपना रिचार्ज करवा पाते हैं , लेकिन रिचार्ज के जो लाभ उपयोग करता को मिलना चाहिए वह नहीं कर पा रहा हैं आपको बता दे डिंडोरी जैसे आदिवासी जिले में ना तो वॉयस कॉल ठीक से काम करता है और नहीं इंटरनेट कभी-कभी तो पूरा का पूरा रिचार्ज ही बेस्ट हो जाता है , बताया गया कि ग्राहक के मोबाइल में 2GB दिन का प्लान है तो एक दिन में 1GB चलने के बाद मोबाइल का डाटा अच्छे से चलता नहीं है यह डाटा आखिर में जा कहां रहा है जब नगर में यह हाल है जब जिला मुख्यालय के ये हाल हैं तो जरा सोचिए आजू-बाजू कस्बे ग्रामीण इलाकों में कितना बुरा हाल होगा , जिले में अगर टावरों के लिहाज से देखा जाए तो जिओ टेलीकॉन कंपनी के कस्टमर ज्यादा, लेकिन टावर की क्षमता कम होना भी इसकी मुख्य वजह हो सकती है , जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है, जिला मुख्यालय के जागरूक उपभोक्ताओं की शासन प्रशासन से मांग है कि जल्द जिओ नेटवर्क का सुधार कराया जाए, जिओ मोबाइल नेटवर्क कंपनी द्वारा ,डिंडोरी जिले की जनता से मोबाइल रिचार्ज के नाम पर लाखों रुपए महीना लिया जा रहा है, पर ठीक नेटवर्किंग नहीं दी जा रही है , जिसे देखते हुए ,उचित कार्रवाई की जाए , जिससे डिंडोरी की जनता को खराब नेटवर्क से निजात मिल सके ।

4
475 views