500 किलोमीटर दूर हरिद्वार से 26 घंटे में डाक महाकावड़ लेकर आने वाले 56 कावड़िए करेंगे गंगाजल से शिवाभिषेक हरिद्वार से कांवड़ लेकर ।धातरी से होते हुए बटेश्वर जाते डाक कांवड़ियां
Kawad Yatra 2025: आज 19 जुलाई, शनिवार को डाक कावड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. श्रावण मास के दूसरा दिन हरिद्वार का माहौल पूरी तरह शिवमय नजर आया. देशभर से पहुंचे शिव भक्तों ने अपनी मान्यताओं के अनुसार हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा का आरंभ किया. बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. आस्था, श्रद्धा और रंग-बिरंगी डाक कावड़ों से सजा हरिद्वार का यह दृश्य हर किसी को आकर्षित कर रहा है. जिसमें काबाड़िया भक्त,,,,,,........
जयवीरसिंह,दानवीर,बाबू,सूरज राजपूत,अभिषेक, विशाल राजपूत जितेंद्र ,प्रदीप, सुधीर, महेश,अजय,नरेंद्र, अतुल,राहुल, कुलदीप रोनी बघेल सोनू बघेल .. ने........हरिद्वार से लेकर बटेश्वर तक कांवड़ियों में जवरटुस्त जोश दिखाई दिया इन भक्तों ने धूम धाम से भोले बाबा को जल चढ़ाया ,