logo

सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान ने वृद्धाश्रम में लगाया नेत्र जांच शिविर ।

मुरादाबाद न्यूज । सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम ने मिलन विहार स्थित वृद्ध आश्रम में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों की आखों की जांच अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा की गई। मेडिकल टीम की जांच में 10 वृद्ध मोतियाबिन्द ग्रस्त पाये गये जिनकी आंखों का निशुल्क आप्रेशन सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में किया जायेगा। मेडिकल टीम में कोआर्डिनेटर रवि श्रीवास्तव, आप्टोमेटरिस्ट फाबिया, रतनेश जी आदि स्टाफ ने सहयोग किया। शिविर में पुलिस बल के अफसर भी मौजूद रहे। आइमा मीडिया।

27
1739 views