तालाब की भूमि को लेखपाल द्वारा कब्जा मुक्त वह पेमाइस करके गड़े थे पीलर लेकिन दबँगो ने मनमानी ढंग से उन्हें उखाड़ फेका
चौसाना /शामली के चौसाना के गांव भड़ी मे खसरा नंबर 435 वह खसरा नंबर 532 जो तालाब वह राज्य सरकार की भूमि थी जिसकी पेमाइस सर्वे लेखपाल केराना श्री दिनेश दुबे ने की और आरोपी संजय पुत्र सिंघा वह रोहित मोहित पुत्र कर्मा को निशान देहि के पश्चात इसे इसमें डोल वह पीलर गाड़ दिए थे आरोपियों ने सरकारी आदेशों को ताव पर रख कर उन्हें उखाड़ फेक दिया जबकि सर्वें लेखपाल कब्जा मुक्त की रिपोर्ट लगा रखी है उसके पश्चात यह भू माफिया सतपाल पुत्र मुकन्दा वह अन्य साथी सरकारी आदेशों की धज्जिया उड़ा रहे है क्या इन पर एंटी भूमाफिया एक्ट मे केस दर्ज होगा जरनालिस्ट शाहरुख़ राणा ग्राम समाज सेवक एवं युवा भाजपा नेता सदस्य मानव अधिकार आयोग